जमुई, 17 जून। जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रही बीसीए सीनियर एंड अंडर-13 वीमेंस टी20 ट्रॉफी क्रिकेट के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में टीम बी, टीम ए, टीम ई और टीम एफ ने जीत हासिल की।
टीम बी ने टीम सी को 10 विकेट, टीम ए ने टीम डी को 10 विकेट,टीम ई ने टीम जी को 54 रन और टीम एफ ने टीम एच को 17 रन से पराजित किया।
टीम सी बनाम टीम बी
जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस टीम बी ने जीता और टीम सी को बैटिंग का न्योता दिया। टीम सी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 91 रन बनाये। जवाब में टीम बी ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 94 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सोनी ठाकुर ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई। मैच के दौरान सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ,लोजपा (र) के चंदन सिंह, राजेश कुमार ,बृज बिहारी सरण,श्रीकांत केशरी ,नितेश केशरी ,सत्यनारायण सिंह ,सत्येन्द्र सिंह ,गौरि शंकर पाल, आदि उपस्थित थे।

संक्षिप्त स्कोर
टीम सी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 91 रन, अंकिता कुमारी 20, रचना कुमारी 18, निर्जला कुमारी नाबाद 25, दिव्या भारती 2/24, पायल 2/15, प्रीति कुमारी 1/5, अंशु अपूर्वा 1/12
टीम बी : 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 94 रन, सोनी ठाकुर नाबाद 49 रन, निकता कुमारी रिटायर हर्ट 18, श्रुति गुप्ता नाबाद 18,
टीम डी बनाम टीम ए
जमुई में खेले गए इस मैच में टॉस टीम डी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन बनाये। जवाब में टीम ने आर्या सेठ के नाबाद 57 रन की मदद से 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। निक्की कुमारी ने नाबाद 34 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम डी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन, शिखा सिंह 15, सना अली 19, विशालाक्षी 15, राज लक्ष्मी नाबाद 14, अतिरिक्त 21, रचना सिंह 2/15,अर्चना कुमारी 1/22, श्वेता सिंह 2/19
टीम बी : 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 100 रन, आर्या सेठ नाबाद 57, निक्की कुमारी नाबाद 34
टीम ई बनाम टीम जी
झाझा में खेले गए इस मैच में टीम ई ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में टीम जी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम ई की ऋषिका किंजल को अमित कुमार पासवान (झाझा स्टेशन क्लब) के द्वारा दी गई। मैच में अम्पायर की भूमिका अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अभिनाश शुक्ला जबकि स्कोरर शिवम झा और रत्नेश नंदन ने निभाई । मैच के दौरान , जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह , सौरभ गोयल ,सत्यम सिंह ,जावेद अंसारी, अमित पासवान, ज्ञान सिंह, रविकिशन आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ई : 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन, भव्या 34, निक्की कुमारी 23, हर्षिता भारद्वाज 30, इशिका रंजन नाबाद 29, संध्या वर्मा नाबाद 15, अतिरिक्त 22, भाग्या श्री 2/29, अपूर्वा कुमारी 1/15, ज्योति प्रिया 2/38
टीम जी : 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन, अपूर्वा कुमारी 13,तान्या राज 46, अंकिता यादव 10, अतिरिक्त 23, कोमल कुमारी 1/27, प्राची रंजन 1/23, रिषिका किंजल 3/12, डॉली कुमारी 2/15, हर्षिता भारद्वाज 1/15
टीम एफ बनाम टीम एच
टीम एफ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन बनाये। जवाब में टीम एच की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन ही बना पाई। प्रगति सिंह ने 49 रन बनाये। याशित सिंह ने 4 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 20 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन, खुशबू कुमारी 19, याशिता सिंह 29, रुपा कुमारी 10, ज्योति कुमारी नाबाद 18, अतिरिक्त 37,प्रगति सिंह 1/19, राखी 2/15
टीम एच: 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन, प्रगति सिंह 49, अतिरिक्त 32, नूतन सिंह 1/22, याशिता सिंह 4/22, फरहत परवीन 2/28
