पटना, 13 जून। टीम ए ने टीम सी को 167 रन से हरा कर BCA Girl’s U-15 One Day Trophy का खिताब अपने नाम कर लिया।
बिहार क्रिकेट संघ की मान्यता मिलने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पहली बार महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम में खेला गया।
टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में तीन विकेट पर 258 रन बनाये। प्रतिभा सैनी ने 44 गेंद में 15 चौका की मदद से 75,अक्षरा गुप्ता ने 54 गेंद में 6 चौका की मदद से 39,एकता राज ने 34 गेंद में 11 चौका की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली।
टीम सी की ओर से कुमारी तापसी ने दो और तपस्या कश्यप ने एक विकेट प्राप्त की।
जवाब में उतरी टीम सी की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में प्राची ने तीन खिलाड़ियों साक्षी कुमारी शून्य, निशा कुमारी शून्य और कृत्य कुशवाहा शून्य को आउट कर टीम सी को बैकफूट पर ला दिया। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल पायी और पूरी टीम 26.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम सी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनुष्का ने 15 रन, रिया ने 11 रन, कृतांजलि ने 27 रन बनाये। टीम ए की ओर से प्राची ने 4 विकेट, हानिया हुमरिया और वैष्णवी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुई।
खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जिया-उल आरफीन, मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, सी ई ओ मनीष राज, जी एम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह, जी एम प्रशासन नीरज सिंह, जी एम एंटी करप्शन अजीत कुमार पांडे, बीसीए अध्यक्ष के निजी सचिव मधु शर्मा, पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह, चयन समिति (महिला वर्ग) की राखी सिन्हा और मैनेजर कौशल किशोर तिवारी ने पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 35 ओवर में 3 विकेट पर 258 रन, प्रतिभा सैनी 75, अक्षरा गुप्ता 39, नेहा यादव नाबाद 29, प्राची कुमारी रिटायर हर्ट 10, एकता राज नाबाद 58, अतिरिक्त 42, कुमारी तापसी 2/37, तपस्या कश्यप 1/37
टीम सी : 26.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट अनुष्का कुशवाहा 15, रिया कुमारी 11, कृतांजलि कुमारी 27, अतिरिक्त 28, प्राची कुमारी 4/33, हानिया हुमारिया 2/7, वैष्णवी सिंह 2/6


