30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

ऑल इंडिया डाक शतरंज में तमिलनाडु की बादशाहत बरकरार

पटना। गत चैंपियन तमिलनाडु ने 34वीं अखिल भारतीय डाक शतरंज चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा का खिताब 10 अंकों के साथ जीत लिया। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु ने विगत उपविजेता राजस्थान की टीम (आठ अंक) को हराया। मेजबान बिहार की आठवें स्थान पर रही।

ऑल इंडिया पोस्टल स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में तमिलनाडु की टीम बिना मैच गंवाये चंैपियन बनी। तमिलनाडु ने पांच चक्र की बाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खिताब का बचाव किया। वहीं राजस्थान आठ अंक के साथ गत वर्ष की तरह उपविजेता रहा जबकि मेजबान बिहार टीम तीसरा स्थान बचाने में विफल रही।

तेलंगाना ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए 7 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। पांच चक्रों में बिहार पांच अंक ही ले सका। टीम चैिपयनशिप के चौथे एवं पांचवें चक्र में बिहार के खिलाड़ी करिश्मा नहीं दिखा पाये। चौथे राउंड में गत उपविजेता राजस्थान ने बिहार को 2.5-1.5 से हराया।

इसी तरह पांचवें राउंड में चंैपियन बनी तमिलनाडु ने 3-1 से पराजित कर मेजबान खेमे में मायूसी ला दी। बिहार को दोनों राउंड में एक भी अंक नहीं मिल सका। बिहार की ओर से खेलने वाले सुरेश प्रसाद सिंह टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सके। कुणाल भी अपने को साबित करने में विफल रहे। वे पांच राउंड में मात्र दो अंक ही प्राप्त कर पाये।

सुधीर कुमार सिन्हा (2081) एक भी मैच नहीं हारे। उन्होंने तीन जीत एवं दो ड्रॉ खेल चार अंक बनाये। टीम के वरिष्ठ सदस्य वाईपी श्रीवास्तव (2146) ने चौथे बोर्ड पर खेलते हुए चार मैच जीते। उन्होंने सिर्फ पांचवें राउंड में तमिलनाडु के ववन कुमार (2086) से ड्रॉ खेल कर अंक बांटा। इस तरह से वाईपी श्रीवास्तव ने बिहार की ओर से सबसे अधिक 4.5 अंक बनाये। कुणाल अगर दो अंक और ले लेते तो बिहार की स्थिति बेहतर होती। चंैपियनशिप के डिप्टी चीफ आर्बिटर अंतरराष्ट्रीय अरविन्द कुमार सिंह के अनुसार टीम खिताब के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। अब एकल मुकाबले सात चक्रों के होंगे।
टीम खिताब के परिणाम
1.तमिलनाडु 10 अंक (180.25)
2.राजस्थान 08 अंक (150.25)
3.तेलंगाना 07 अंक (101.75)
4.असम 6 अंक (119.75)
5.ओड़िशा 6 अंक (118.75)
6.मध्यप्रदेश 6 अंक (98.00)
7.हिमाचल प्रदेश 6 अंक (86.50)
8.बिहार 5 अंक (114.75)
9.दिल्ली 5 अंक (86.35)
10.झारखंड 5 अंक (82.25)
11.पश्चिम बंगाल 4 अंक (82.50)
12.आंध्रप्रदेश 4 अंक (63.75)
13. पंजाब 4 अंक (35.50)
14.गुजरात 3 अंक (50.75)
15.महाराष्ट्र 3 अंक (74.50)
16.कर्नाटक 2 अंक (27.00)
17. हरियाणा 1 अंक (19.00)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights