पटना। एजी ऑफिस पटना के सेवानिवृत ऑडिटर सह वरीय क्रिकेट अंपायर श्रीपत राव का मंगलवार को 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से बिहार क्रिकेट जगत शोकाकुल है।
श्रीपत अच्छे क्रिकेटर भी रहे और विभागीय मैचों में भी इनका प्रदर्शन बेहतर रहा है। 80 के दशक में अविभाजित बिहार के स्टेट पैनल अंपायर हुए। इन्होंने अंपायरिंग में व्यापक प्रतिष्ठा पाई और हेमन ट्रॉफी सहित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कई मैचों अपनी प्रतिष्ठापूर्ण उपस्थिति अंपायर के रूप दर्ज की।
श्रीपत राव अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर प्रो अमरनाथ सिंह, अधिकारी एमएम प्रसाद, अजय नारायण शर्मा, सुनील रोहित, आशीष घोषाल, अरुण कुमार सिंह, आशीष सिन्हा, रुपक कुमार ने शोक व्यक्त किया है।