भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और 16 रन का बचाव कर टीम को चैंपियन बनाया। मैच खत्म के बाद जब हार्दिक पंड्या इंटरव्यू दे रहे थे तो रोहित ने लाइव कैमरे पर उन्हें किस किया।
दोनों के बीच मनमुटाब की चर्चा तब से हो रही है जब मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बना दिया था। हार्दिक के कप्तान बनाए जाने से ज्यादा रोहित शर्मा को हटाए जाने पर चर्चा थी। रोहित ने टीम को 5 बार चैंपियन बनाया था। इसके बाद खबरें आईं कि हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। आईपीएल के दौरान ऐसा देखने को भी मिला। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नाराज पूरी तरह से अलग था।
#Hardik in tears of Explaining what he gone through for the past 6 months..#Rohit Comes and Gave a Hug & Kiss to him 😭😭😭😭💙 pic.twitter.com/8IUe8rS3Dt
— Mumbai Indians TN (@MumbaiIndiansTN) June 29, 2024
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को चूम लिया। हार्दिक ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। मैच के बाद हार्दिक पंड्या टीवी पर इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौराान रोहित शर्मा भागते हुए आ गए। उन्होंने हार्दिक को गाल पर चूमा और फिर गला लगा लिया। हार्दिक ने भी इंटरव्यू को बीच में रोकककर कप्तान को लगे लगाया।