टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच भिड़ंत 24 अक्टूबर को होने वाली है। इस महा हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कौन खिलाड़ी होंगे यह सवाल सभी प्रशंसकों के दिमाग में चल रहा है। क्या होगा, किसे मौका मिलेगा पता नहीं। दिग्गजों को तो छोड़िए आम पब्लिक भी इस मैच के विश्लेषण में जुटी है।
एक ओर जहां टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का अंदाजा नहीं लग पा रहा है वहीं दूसरी ओर इसके उलट पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन साफ हो चुकी है। जैसा कि सभी को अंदाजा था बाबर आजम भारत के खिलाफ युवा जोश के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में जगह देने वाले हैं।
सीनियर क्रिकेट कोच पर 16 साल की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम उसी टीम को भारत के खिलाफ उतारेंगे जो साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मैच में उतरी थी। मतलब पाकिस्तान की टीम में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज होंगे। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम दो ऑलराउंडरों के साथ मैदान में उतरेगी जो किसी गेंदबाज का दिन खराब होने पर बचे हुए ओवर फेंकेंगे।
View this post on Instagram
पाकिस्तानी टीम के ओपनर खुद कप्तान बाबर आजम होंगे और उनके साथ विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ही उतरेंगे। तीसरे नंबर पर फखर जमां ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। बाएं हाथ का ये खिलाड़ी रंग में है और दोनों वॉर्मअप मैचों में उन्होंने रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के तौर पर दो अनुभवी खिलाड़ी होंगे और फिर छठे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली को उतारा जाएगा।
टी20 विश्व कप : श्रीलंकाई शीर्षक्रम के पास वापसी का आखिरी मौका
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शादाब खान और इमाद वसीम के तौर पर उसके पास दो क्वालिटी स्पिनर होंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और साथ ही ये अच्छे फील्डर भी हैं। इसके बाद तेज गेंदबाजों में हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी की तिकड़ी भारत के खिलाफ उतरने वाली है। बता दें यही 11 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्मअप मैच में उतरे थे हालांकि पाकिस्तानी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
एक ही ओवर में इस बल्लेबाज ने ठोके 8 छक्के, जानें उसके बारे में
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन– मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।