पाकिस्तान ने टी-20 WC के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 134/8 का स्कोर बनाया। टीम का एक भी खिलाड़ी 30+ का स्कोर नहीं बना सका। हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। 135 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
टारगेट का पीछा करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 28 रन जोड़े। पाक का पहला विकेट टिम साउदी ने कप्तान बाबर (9) को आउट कर चटकाया। न्यूजीलैंड को दूसरी कामयाबी ईश सोढ़ी ने फखर जमान (11) को आउट कर दिलाई। सोढ़ी को ये सफलता DRS पर मिली। दरअसल, न्यूजीलैंड ने जमान के खिलाफ LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। कीवी टीम ने रिव्यू लिया और उसमें गेंद स्टंप की लाइन पर पाई गई और फखर जमान को अपना विकेट गंवाना पड़ा। मोहम्मद रिजवान (33) की विकेट ईश सोढ़ी ने हासिल की।