टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा फाइनल में जगह बना ली है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर बनाया। मोइन अली नाबाद 51 टॉप स्कोरर रहे। 167 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने रोमांचक अंदाज में 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड के हाथों 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का भी बदला लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।
इसके पहले न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। आईसीसी वनडे विश्व कप में वह उपविजेता रहा था जबकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में वह विजेता रहा था। कीवी टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची।