दुबई। ब्रेंडन गलोवेर के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 12 रन पर चार विकेट के दम पर नीदरलैंड ने मंगलवार को यहां आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग प्लेआफ में यूएई को आठ विकेट से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया।
नीदरलैंड ने यूएई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 80 रन ही बनाने दिये और फिर महज 15.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए बेन कूपर ने 41 गेंद में 53 रन बनाये।
नीदरलैंड्स टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गयी। इससे पहले पपुआ न्यू गिनिया और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया है।
यूएई के पास भी हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा लेकिन इसके लिए उन्हें करो या मरो मैच में स्कॉटलैंड को हराना होगा।