पटना, 28 दिसंबर। पटना हाई स्कूल में आयोजित टी.एन. मिश्रा एवं विन्ध्याचल चौबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मीडिया एकादश और वेटरंस एकादश के बीच खेला गया। वेटरंस एकादश ने मुकाबले को 40 रनों से जीत लिया। इसके बाद दूसरा मुकाबला पटना हाई स्कूल और कुमार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पटना हाई स्कूल की टीम ने कुमार क्लब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।
आज के उद्घाटन मुकाबले में वेटरंस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 125 रन बनाए। ज्योति, रंजन और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 125 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में मीडिया की टीम 80 रनों पर ही सिमट गई और इस मुकाबले को वेटरंस ने जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रंजन को मिला। दूसरे प्रतिस्पर्धा में पटना हाई स्कूल की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए जबकि इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमार क्लब की टीम 108 रन ही बना सकी। शानदार प्रदर्शन करने के लिए हमजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण बिपिन सिंह, अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन, रविन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष महामना मालवीय मिशन, स्व. टी.एन. मिश्रा के छोटे पुत्र कमेंटेटर सुरेश मिश्र पिंकू, स्व बिंध्याचल चौबे के सुपुत्र एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्था गूंज के स्टेट हेड शिवजी चतुर्वेदी, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के सचिव ज्योति कुमार, मनीत, गौरव इत्यादि के द्वारा किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी, मोमेंटो एवं टी शर्ट दिए गए।
खिलाडियों और आयोजकों को संबोधित करते हुए बिपिन सिंह ने कहा कि खेलों से आपसी प्रेम और सौहार्द का माहौल पैदा होता है। वहीं शिवजी चतुर्वेदी ने कहां कि खेल का उद्देश्य अपनी प्रतिभा को निखारना तथा खिलाडियों को उत्साहित करना होना चाहिए। खेल एक ऐसा माध्यम है जो सामाजिक मजबूती प्रदान करता है। ज्योति कुमार ने कहा कि खेल हमें आपसी भाईचारा और एकता को बनाये रखने का संदेश देते है। इस मौके पर गौरव, राहुल, मनीत, अनिल, विनय, आलोक सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

