18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

SyedMushtaqAliT20 : झारखंड ने सुपर ओवर में हैदराबाद को हराया

कोलकाता। कप्तान इशान किशन और हरफनमौला अनुकूल रॉय की शानदार बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप बी मैच के निर्धारित 20 ओवर में मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में हैदराबाद को शिकस्त दी।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड भी नौ विकेट पर 139 रन ही बना सका।

मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में किशन के दो छक्के और अनुकूल के एक छक्का जड़ित पारी से झारखंड ने बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाये जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम शाहबाज नदीम द्वारा किये गये ओवर में एक विकेट पर 14 रन ही बना सकी।

इससे पहले बवांका सुदीप (37), हिमालय अग्रवाल और राहुल बुद्धी (26) के बाद चामा मिलिंद की पांच गेंद में 16 रन की नाबाद पारी से हैदराबाद ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। झारखंड के लिए विराट सिंह और विविकानंद तिवारी ने तीन-तीन विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन (19 गेंद में 27 रन) ने झारखंड को तेज शुरूआत दिलायी लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गयी। अनुकूल आखिरी ओवरों में 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर ले आये लेकिन आखिरी दो गेंदों में दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से मैच बराबरी पर छूटा। अजय देव गौड़ ने हैदराबाद के लिए चार विकेट लिये।

ग्रुप के एक अन्य मैच में ओडिशा ने असम को एक ओवर बाकी रहते चार विकेट से हराया। कप्तान रियान पराग की 26 गेंद में 42 की पारी के बाद भी असम की टीम पांच विकेट पर 148 रन ही बना सकी। ओडिशा ने सुभ्रांषु सेनापति की 64 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ये चारों टीमें नॉकआउट चरण की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

बड़ौदा नॉकआउट चरण में पहुंचा

वडोदरा। बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी के अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात को 12 रन से हराकर पांच मैचों में पांच जीत के साथ नॉकआउट चरण में जगह पक्की की।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी की 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी से चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अभिमन्यु राजपूत ने भी 17 गेंद में 34 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर ध्रुव रावल ने 27 गेंद में 41 रन बनाकर गुजरात को तेज शुरूआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने 21 गेंद में 36 रन की पारी से उम्मीदों को बनाये रखा लेकिन आखिरी ओवरों में टीम ने पांच गेंद के अंदर चार विकेट गंवा दिये और लक्ष्य से दूर रह गयी। इस हार से गुजरात की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी।

ग्रुप के एक अन्य रोमांचक मैच में छत्तीसगढ़ ने सुपर ओवर में उत्तराखंड को हराकर पहली जीत दर्ज की। उत्तराखंड ने जय बिष्टा के 60 गेंद में 92 रन की पारी के बूते 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम भी नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में छत्तीसगढ के एक विकेट पर 15 रन के जवाब में उत्तराखंड की टीम सिर्फ तीन रन ही बना सकी। दोनों टीमें पहले ही नॉकआउट चरण के दौड़ से बाहर हो गयी थी।

यूपी का नाटकीय पतन, कर्नाटक से मिली हार

अलूर। उत्तर प्रदेश का कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के मुकाबले में सोमवार को नाटकीय रूप से पतन हो गया और उसे एलीट ग्रुप ए में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी जबकि कर्नाटक ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।

उत्तर प्रदेश की पांच मैचों में यह चौथी हार है। कर्नाटक की पांच मैचों में यह चौथी जीत जीत रही और वह 16 अंकों के साथ ग्रुप में पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

यूपी के ओपनरों अभिषेक गोस्वामी ने 47 और करण शर्मा ने 41 रन बनाये लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका।

स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना चार और कप्तान प्रियम गर्ग छह रन बनाकर आउट हो गए। कर्नाटक की तरफ से जे सुचित और प्रवीण दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए। यूपी ने अपनी पारी में 33 रन के अंतराल में सात विकेट गंवाए।

कर्नाटक की तरफ से आईपीएल स्टार देवदत्त पडिकल ने 34, कप्तान करुण नायर ने 21, अनिरुद्ध जोशी ने 21 और श्रेयस गोपाल ने नाबाद 47 रन बनाये। यूपी के लिए करण शर्मा ने 23 रन पर दो विकेट लिए।

जम्मू एवं कश्मीर ने रेलवे को दी मात
जम्मू एवं कश्मीर ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर सोमवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में रेलवे को सात विकेट से हरा दिया।

पंजाब की लगातार पांचवीं जीत
कप्तान मनदीप (नाबाद 99) और गुरकीरत सिंह (63) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने सोमवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड-3 पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में त्रिपुरा को 22 रन से हरा दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights