अररिया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, सेलेक्टर व बीसीसीआई के एडमिनिस्ट्रेटर सैयद सबा करीम आगामी 1 मार्च अररिया आयेंगे। वहां अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। सबा करीम अररिया जिला क्रिकेट के उभरते हुए खिलाड़ी एवं कोच को संबोधित करेंगे तथा क्रिकेट की नई खूबियां के बारे में भी बताएंगे।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। वे 1 मार्च को दिन के 12:00 बजे अररिया पहुंचेंगे।
यह जानकारी अररिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सबा करीम के अररिया आने से अररिया जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों में नए जोश और उमंग का संचार होगा और वे अच्छे खेलने और प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत भी करेंगे। यह अररिया जिला क्रिकेट संघ एवं अररिया जिला के लिए गौरव की बात है।