वडोदरा। राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रप सी मैच में सोमवार को यहां आंध्र प्रदेश को 11 रन से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। राजस्थान ने इससे पहले झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल को हराया था।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद राजस्थान ने महिपाल लोमरोर की 69 रनों की आक्रामक पारी से 149 रन (ऑल आउट) बनाने के बाद आंध्र को आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया।
आंध्र के लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये केवी शशिकांत ने 24 गेंद में नाबाद 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
आंध्र के सी. स्टीफन (23 रन पर तीन विकेट) ने अपने पहले और दूसरे ओवर में एक-एक विकेट लिये जिससे राजस्थान की टीम तीसरे ओवर में 12 रन पर दो विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी।
लोमरोर और सलामी बल्लेबाज यश कोठारी (25) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।
लोमरोर और कोठारी के अलावा राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा (21) ही दोहरे अंक में रन बना सके। लोमरोर ने 45 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। आंध्र के लिए स्टीफन के अलावा पिन्निंति तपस्वी ने भी तीन (29 रन देकर) विकेट लिये।
जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र की टीम के पास राजस्थान के स्पिनरों शुभम शर्मा (16 रन पर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (20 रन पर तीन विकेट) का कोई जवाब नहीं था। 34 रन तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गयी जबकि 13वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 65 रन था।
इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (38) और शशिकांत ने आठवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन वे सफल नहीं हुए। शशिकांत ने तीन चौके और चार छक्के लगाकर राजस्थान के गेंदबाजों को परेशान किया।
ग्रुप के अन्य मैचों में हिमाचल ने जम्मू कश्मीर को चार रन से हराया। हिमाचल ने ऋषि धवन के हरफनमौला खेल के दम पर जम्मू कश्मीर पर रोमांचक जीत दर्ज की। हिमाचल ने आठ विकेट पर 157 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 19.5 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट कर दिया। धवन ने नाबाद 45 रन बनाने के बाद 23 रन देकर छह विकेट झटके।