पटना। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में अपना आखिरी लीग मुकाबला खेल रही बिहार टीम को गुजरात से पांच विकेट से हार खानी पड़ी। बिहार ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाये। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से मंगल महरौर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
टॉस गुजरात ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की पारी की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज बिपिन सौरभ बिना खाता पवेलियन लौटे और इसके बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे कुमार रजनीश भी कुछ नहीं कर पाये और 12 गेंद में चार रन बना कर वापस आ गए। दो झटके पर ब्रेक लगाया मंगल महरौर और शकीबुल गणि। बाबुल कुमार रिटायर्ट हर्ट (Retired Hurt) होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 7 रन बनाये। महरौर और शकीबुल गणि के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। शकीबुल गणि के आउट होने के बाद एक-एक बिहार के बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए पर मंगल महरौर ने कमान संभाले रखी और महरौर के 64 रनों की पारी की बदौलत बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाने में सफलता हासिल की।
मंगल महरौर ने 51 गेंदों में नौ चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 64 और शकीबुल गणि ने 22 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 14 रन बनाये।
गुजरात की ओर से तेजस आर पटेल ने 27 रन देकर 3, ए नागवासवाला ने 19 रन देकर 1 और एचपी पटेल ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम का हाल वही रहा। अभिजीत साकेत ने पारी की पहली गेंद पर पीके पंचाल को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा। इसके बाद अनुनय नारायण सिंह ने सलामी बल्लेबाज एसडी चौहान को 6 रन के योग पर आउट किया। 31 रन पर गुजरात के दो विकेट गिर गए।
विकेट के गिरने पर ब्रेक लगाया उरविल पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज हेत ने। उरविल पटेल ने तेज खेला वहीं हेत धीरे-धीरे खेलते हुए विकेट पर टिक रहे। इस जोड़ी को आशुतोष अमन ने उरविल पटेल को आउट कर तोड़ा। उरविल पटेल 18 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाये। इसके बाद गुजरात के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। राजपाल पटेल को 3 रन पर आशुतोष अमन ने और चिराग जे गांधी को हर्ष विक्रम सिंह ने 0 रन पर आउट किया।

इसके बाद हेत का पीयूष चावला ने पूरा साथ दिया और दोनों ने मिल कर गुजरात को पांच विकेट से जीत दिला दी। गुजरात ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाये।
हेत ने 52 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 45 और पीयूष चावला ने 25 गेंदों में 2 चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 27 रन बनाये।
अभिजीत साकेत ने 34 रन देकर 1, अनुनय नारायण सिंह ने 32 रन देकर 1, आशुतोष अमन ने 10 रन देकर 2, हर्ष विक्रम सिंह ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।