मुंबई। केरल ने शुक्रवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ई के मैच में दिल्ली को एक हाई स्कोरिंग मैच में छह विकेट से हराया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। लग रहा था कि यह लक्ष्य हासिल करना मुमकिन नहीं होगा लेकिन केरल ने एक ओवर पहले ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मजबूत लक्ष्य के सामने केरल ने तीसरी ही गेंद पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का विकेट खो दिया। इनफॉर्म अजहरुद्दीन ने पिछले मैच में ही 37 गेंदों पर शतक जमाया था। इस मैच में वे विफल रहे। उनकी कमी को पूरा किया रोबिन उथप्पा ने। उथप्पा ने 54 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से 91 रन बनाए।
उथप्पा का विकेट 203 के कुल स्कोर पर गिरा। उनसे पहले केरल ने संजू सैमसन (16) और सचिन बेबी (22) के विकेट खो दिए थे। लेकिन उथप्पा को साथ मिला विष्णु विनोद का जिन्होंने 38 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेली और उथप्पा के साथ 132 रनों की साझेदारी की। विनोद के साथ सलमान नजीर (10) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले दिल्ली की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 77 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 48 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के मारे। अंत में ललित यादव ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बना कर टीम को विशाल स्कोर दिलाया। अपनी पारी में ललित ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। अनुज रावत 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : आवेश के 5 विकेट, मप्र की जीत
इंदौर। तेज गेंदबाज आवेश खान के पांच विकेटों की बदौलत मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-डी मैच में विदर्भ को 21 रनों से हरा दिया।
मध्य प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। पूरे ओवर खेलने के बाद वह नौ विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। आसान से लक्ष्य को देखते हुए विदर्भ की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन आवेश की बेहतरीन गेंदबाजों के सामने विदर्भ 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 115 रन ही बना पाई।
विदर्भ के लिए सिद्धेश वाथ ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। दर्शन नालकंडे ने 21 रन बनाए। विदर्भ का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। आवेश के अलावा अंकित शर्मा ने दो और मीहिर हिरवानी ने एक विकेट लिए।
इससे पहले, मध्य प्रदेश के बल्लेबाज भी कोई ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके। रजत पाटिदार ने 41 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया था लेकिन जैसी ही वह आउट हुए टीम बड़े स्कोर से महरूम रह गई।
जयंत की शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने मुंबई को हराया
ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने अपनी फिरकी से मुंबई को यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ई के मैच में विशाल स्कोर से महरूम रख उसे 19.3 ओवरों में 143 रनों पर ढेर करने में अहम रोल निभाया। इस लक्ष्य को हरियाणा ने हिमांशू राणा की शानदार पारी के बूते 17.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चार विकेट लेने वाले जयंत के अलावा अरुण चाप्राणा ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। मुंबई के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए।
यह मुंबई की लगातार तीसरा हार है और इसी हार के साथ उसकी अगले दौर में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। उसे हालांकि अभी दो मैच और खेलने हैं।
अर्थव अनकोलेकर ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 37 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयासवाल ने 35, सरफराज खान ने 30 रन बनाए। इन तीनों के अलावा धवल कुलकर्णी ने 13 रन बनाए। यही चारों बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।
हिमांशू राणा ने नाबाद 75 और शिवम चौहान ने नाबाद 43 रन बना हरियाणा को जीत दिला दी। हिमांशू ने 53 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। शिवम ने 37 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे।
राजस्थान की लगातार तीसरी जीत
रवि बिश्नोई की लेग स्पिन के बाद अंकित लाम्बा के अर्धशतक के बूते राजस्थान ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सर्विसेस को छह विकेट से हरा दिया।
एमराल्ड हाई स्कूल मैदान पर खेले गए इस मैच में सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। राजस्थान ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 134 रन बना कर जीत हासिल की और अगले दौर में जाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।
यह राजस्थान की तीन मैचों में तीसरी जीत है और वह अपने ग्रुप में 12 अंक लेकर पहले स्थान पर कायम है।
सर्विसेस के लिए लखन सिंह ने अकेले लड़ाई लड़ी और 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। राहुल सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया।
बिश्नोई ने चार विकेट लिए। राहुल चहर के हिस्से दो विकेट आए। दीपक चहर और अनिकेत चौधरी ने एक-एक सफलताएं अर्जित कीं।
राजस्थान के लिए अंकित ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 40 गेंदो पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। राजेश बिश्नोई ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के मारे।