चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट के अंतर्गत प्लेट ग्रुप के मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 18 रन से हरा कर अपना विजयी अभियान शुरू किया।
बिहार ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 122 रन बनाये। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बनाये।
चेन्नई के टी-1 मुरुगप्पा ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पारी की शुरुआत मंगल महरौर और शशीम राठौर ने की पर मात्र 16 रन की साझेदारी कर यह जोड़ी टूट गई। शशीम राठौर चार रन के योग पर मानव पाटिल की गेंद पर राकेश कुमार द्वारा लपके गए।
इसी स्कोर पर मंगल महरौर भी रन लेने की फिराक में रन आउट हो गए। मंगल महरौर 10 रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबुल कुमार और अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे शकीबुल गणि ने संभाला और दोनों ने थोड़ा तेज खेला। इन दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई। बाबुल कुमार के रूप में बिहार को तीसरा झटका लगा।
बाबुल को राकेश कुमार ने अपनी गेंद पर टेंपोल के हाथों कैच कराया। बाबुल 13 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 15 रन बना कर आउट हुए। अभी टीम के स्कोर में चार रनों की बढ़ोत्तरी ही हुई थी कि शकीबुल टेंपोल की गेंद पर डोरिया द्वारा लपके गए। शकीबुल गणि 20 गेंदों में एक चौका व 1 छक्का की मदद से 21 रन बनाये।
इन दोनों के आउट होने के बाद रहमतुल्लाह और सचिन कुमार सिंह ने संभल कर खेला और फिर बाद में विकास यादव ने 14 रन बना कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन पहुंचाया।
रहमतुल्लाह ने 22 गेंदों में 1 चौका की मदद से 24, सचिन कुमार सिंह ने 20 गेंदों में दो चौका की मदद से 19, विकास ने 14 गेंद में 1 चौका की मदद से 14 रन बनाये। कप्तान आशुतोष अमन ने 2,आमोद यादव ने 1, समर कादरी ने 2 (रिटायर हर्ट) और राहुल कुमार ने 3 रन बनाये।
बिहार टीम ने 8 ओवर में 50 रनों का पार किया और 16.4 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया।
अरुणाचल प्रदेश की ओर से मानव पाटिल ने 20 रन देकर चार, अखिलेश साहनी ने 22 रन देकर 1,टेंपोल ने 27 रन देकर 1, नाजिब सैयद ने 35 रन देकर 1 और राकेश कुमार ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अरुणाचल प्रदेश ने अच्छी शुरुआत की। सलामी जोड़ी कप्तान ओबी और कुमार नरोमपयू ने बिहार के तेज गेंदबाजों पर अच्छे शॉट लगाये। इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई। इसे तोड़ा समर कादरी ने ओबी को आउट कर। ओबी 20 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सचिन कुमार सिंह ने कुमार नयोम्पू को आउट किया। नयोम्पू 23 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद कप्तान आशुतोष अमन, सचिन कुमार सिंह और समर कादरी पर रनों पर थोड़ा ब्रेक लगाया और अरुणाचल प्रदेश को 20 ओवर में नौ विकेट पर 104 रन पर रोक दिया। अरुणाचल प्रदेश की ओर से नसीब सईद ने 23 और कमसा योंगफो ने 11 रन बनाये।
आशुतोष अमन ने 17 रन देकर 3, समर कादरी ने 17 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये। आमोद यादव ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुए
बिहार की ओर से सचिन कुमार सिंह, शकीबुल गणि, विकास यादव, आमोद यादव और राहुल कुमार ने टी-20 मैच में डेव्यू किया।