34 C
Patna
Friday, September 20, 2024

कल से भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से

मुंबई। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए व्यवधान के बीच भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरुआत रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ होगा जिसमें आईपीएल नीलामी से पहले युवाओं को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा ।

इस बार टूर्नामेंट में शिखर धवन, सुरेश रैना और ईशांत शर्मा जैसे सितारे भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी वापसी करेंगे । श्रीसंत इस टी20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में केरल के लिये खेलेंगे । टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक चलेगा ।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg

इसके जरिये नयी चयन समिति को टी20 विश्व कप के लिये खिलाड़ियों का व्यापक पूल तैयार करने में भी मदद मिलेगी। टी20 विश्व कप इस साल के आखिर में भारत में होना है।

पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना महामारी के कारण भारत में कोई क्रिकेट नहीं हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बायो बबल तैयार करके छह अलग अलग स्थानों पर यह टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है।

इसमें टीमों को छह समूहों (पांच एलीट और एक प्लेट) में बांटा गया है। मुकाबले मुंबई, वडोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेले जायेंगे। नॉकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg

टूर्नामेंट को हालांकि शुरुआत से पहले ही विवादों ने घेर लिया जब कई खिलाड़ियों ने दक्षिण मुंबई के आलीशान होटल में खराब खाना मिलने की शिकायत की। इसके बाद प्लेट ग्रुप की तीन टीमें चेन्नई के जिस होटल में ठहरी थी, वहां का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकला।

टूर्नामेंट शुरू होने के बाद हालांकि फोकस क्रिकेट पर होगा। सभी की नजरें रूतुराज गायकवाड़, प्रियम गर्ग, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, सरफराज खान और एम सिद्धार्थ जैसे युवा खिलाड़ियों पर लगी होंगी।

Also Read : सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी : चेपक स्टेडियम में बिहार टीम ने बहाया पसीना

पिछले साल आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण बाहर हुए ईशांत शर्मा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जो अपना फॉर्म और फिटनेस साबित करना चाहेंगे। वह चोट के कारण आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए।

निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेलने वाले सुरेश रैना भी उत्तर प्रदेश टीम में है। सूर्यकुमार यादव के लिये भी यह टूर्नामेंट अहम है जिन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया था।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी मुंबई की सीनियर टीम के साथ पहली बार खेलेंगे। एक मैच भी खेलने पर वह आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनने के योग्य हो जायेंगे।

Also Read :लगता है एक आयोजन करा कर सो गया बीसीए

समूह :

एलीट ग्रुप ए (स्थान : बेंगलुरू)
जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे , त्रिपुरा

एलीट ग्रुप बी : (स्थान : कोलकाता)
ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम , हैदराबाद

एलीट ग्रुप सी : (स्थान : वडोदरा)
गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, उत्तराखंड

एलीट ग्रुप डी : (स्थान : इंदौर)
सेना, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश , गोवा

एलीट ग्रुप ई : (स्थान : मुंबई)
हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, केरल, पुडुच्चेरी

प्लेटसमूह : (स्थान : चेन्नई)
चंडीगढ, मेघालय, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम , अरूणाचल प्रदेश ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights