अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार का मुकाबला राजस्थान से होगा। यह मैच 27 जनवरी को खेला जायेगा।
क्वार्टरफाइनल मुकाबला 26 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन का पहला मुकाबला कर्नाटक बनाम पंजाब होगा। इसके बाद तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी।
27 जनवरी को तीसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला हरियाणा और बड़ौदा के बीच खेला जायेगा। अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबला बिहार और राजस्थान के बीच होगा।
सेमीफाइनल मुकाबले 29 जनवरी को होंगे जबकि फाइनल 31 जनवरी को खेला जायेगा।
इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले के लिए सभी टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। 20 जनवरी को पहला कोविड टेस्ट हुआ था जिसका रिजल्ट आया है। दूसरा कोविड टेस्ट शनिवार यानी 22 जनवरी को होगा जिसका रिजल्ट 23 जनवरी को आयेगा।
24 और 25 जनवरी टीमों को अभ्यास करने के लिए समय निर्धारित है। यानी कुल मिला कर खिलाड़ियों को तीन दिनों तक होटल में आइसोलेशन में रहना होगा।
पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे से जबकि दूसरा मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होंगे। बिहार का मुकाबला सात बजे से खेला जायेगा। सारे मुकाबले एक ही ग्राउंड सरदार वल्लभ पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जायेंगे।
