पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मुस्ताक अली T-20 मैच के लिए बिहार की टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार के द्वारा बीसीसीआई को भेजे गए टीम में केशव कुमार को कप्तान बनाया गया है। बिहार का पहला मैच 11 जनवरी 2021 को अरुणाचल प्रदेश से है। बीसीए सचिव संजय कुमार ने बताया की सभी खिलाड़ी बीसीसीआई से निबंधित हैं। लखन राजा को उपकप्तानी दी गई है।

टीम इस प्रकार है–
हर्ष विक्रम सिंह
विपुल कृष्णा
प्रशांत सिंह
अभिजीत साकेत
शिवम एस कुमार
मो सरफराज अशरफ
अंशुमान गौतम
लखन राजा (उपकप्तान)
राजेश सिंह
ईशान रवि
ह्यदयानंद सिंह
कुमार रजनीश
पीयूष कुमार सिंह
केशव कुमार (कप्तान)
प्रणव सिंह
रोहित राज
कुमार आदित्य
सूरज शर्मा
कुंदन गुप्ता
संतोष कुमार
कोच- निखलेश रंजन, बैटिंग कोच- सुनील कुमार, बॉलिंग कोच – सत्येन्द्र सिंह, फिजीओ – रवि गोस्वामी, ट्रेनर- कुमार सौरव, चिकित्सक- डा लोकेश, मैनेजर- प्रदीप कुमार। यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर संतोष झा ने दी।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेगूसराय में बीसीए के द्वारा आयोजित ट्रायल मैचों के प्रदर्शन और विगत वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45-50 खिलाड़ियों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी। इन खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी और बीसीए के U-19 के प्रमुख कोच और बिहार कि सिनीयर टीम के सहायक कोच रहे अशोक कुमार को कोच सह कैंप प्रमुख बनाया गया है।