लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का यहां रविवार को होने वाला पुरुष एकल फाइनल ‘नो मैच’ (कोई मैच नहीं) घोषित कर दिया गया क्योंकि फाइनल में पहुंचा एक खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया था।
यह मुकाबला फ्रांसिसी खिलाड़ियों अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच था।
बैडमिंटन विश्व महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘‘सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 के पुरूष एकल फाइनल को ‘नो मैच’ घोषित कर दिया गया। बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि फाइनल में पहुंचे एक खिलाड़ी का आज सुबह कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘दूसरा फाइनलिस्ट भी उसका करीबी संपर्क था और उसे भी हटा दिया गया। आने वाले समय में विजेता की जानकारी, विश्व रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि का खुलासा कर दिया जायेगा। आज अन्य चार फाइनल्स निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगे।