Tuesday, August 5, 2025
Home Slider सुशीला देवी मेमोरियल बैडमिंटन : आनंद, अमन, रोहित और हार्दिक को खिताब

सुशीला देवी मेमोरियल बैडमिंटन : आनंद, अमन, रोहित और हार्दिक को खिताब

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। मदन मोहन मालवीय क्रीड़ा केन्द्र के इंडोर हाल (पीएनटी क्लब, आर ब्लाक) में सम्पन्न हुई सुशीला देवी मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग का एकल खिताब क्रमश: आनंद, अमन, रोहित, हार्दिक रंजन ने जीत लिए हैं।

अंडर 13 के फाइनल में आनंद ने रितिक आनंद को 21-16, 21-15 से हराया। अंडर 17 में हार्दिक रंजन ने विशाल को 21-16, 21-18 से हराकर चैम्पियन बने। पुरुष एकल का खिताब रोहित ने प्रेम कुमार हंसदा को 21-14, 21-18 से हराकर जीता। आयुष व रोहित की जोड़ी ने रितिक रंजन व शुभम कुमार को 21-12, 21-14 से हराकर युगल का खिताब जीती।

बालक अंडर 17 युगल में अमन-रितिक ने रौनक मित्तल व भास्कर राज को 21-12, 21-15 से हराया। मिश्रित युगल में मो. शम्मी व रिया कुमारी ने जैनव व रितिक की जोड़ी को 21-14 व 21-16 से हराया।

मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य बिहार विधान सभा सुरेन्द्र कुमार चंद्रा, उर्फ सतीश पासवान, चंद्ररानी घोष, निदेशक एनी वेसेंट स्कूल व अभिषेक कुमार मुख्य अभियंता एचसीएल ने संयुक्त रूप से सभी वर्ग के विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कृत किये। सभी का स्वागत आयोजन सचिव श्रीमोद पाठक ने, मंच संचालन शाहनवाज अहमद व अरशद इमाम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक अनिल कुमार ने किया।

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights