लातेहार। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर लीग (एलपीएल) के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैचों में लातेहार सुपरकिंग और लातेहार इंडियन ने जीत हासिल की। लातेहार सुपर किंग ने लातेहार फाइटर को 54 रन और लातेहार इंडियन ने लातेहार रॉयल को 8 विकेट से हराया।
लातेहार सुपर किंग बनाम लातेहार फाइटर
लातेहार सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पंकज विश्वकर्मा ने ताबड़तोड़ 77, श्रवण महली ने 38 तथा रौशन ने 19 रन का योगदान दिया। लातेहार फाइटर की ओर से राकेश तथा प्रभात यादव ने दो-दो वही सैकलीन ने एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर की टीम 112 रन पर ढेर हो गई। प्रभात यादव ने 30, रवि प्रकाश ने 29 तथा अभिषेक ने 13 रन का योगदान दिया। लातेहार सुपरकिंग की ओर से आयुष रंजन तथा मो तौफिक ने तीन-तीन वही अंकित, गौरव तथा अक्षय मुंडा ने एक-एक विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच लातेहार सुपरकिंग के पंकज विश्वकर्मा को व्यवसायी प्रवीण गुप्ता द्वारा दिया गया।
लातेहार रॉयल बनाम लातेहार इंडियन
लातेहार रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में महज 36 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी । देवब्रत झा तथा अमित मिश्रा ने 8-8 रन का योगदान दिया। लातेहार इंडियन की ओर से इमरान ने 4 , शीत कुमार ने 2, चंदन तथा आस्तिक ने एक-एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार इंडियन ने दो विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाकर मैच को जीत लिया। विकास ने 12 तथा कुमार मनोज ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया। लातेहार रॉयल की ओर से अमित मिश्रा तथा देवब्रत झा ने एक-एक विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लातेहार इंडियन के इमरान आलम को संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया। मौके पर दिलीप कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, अश्विनी सिंह, कामनुल खान समेत कई लोग उपस्थित थे।