पटना, 20 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग 21 मई से शुरू हो जायेंगे। मुकाबला तीन दिवसीय होगा।
कुल 14 टीम खेलेंगी
सुपर लीग में हर पूल की टॉप 7 टीमें सीधे पहुंचीं जबकि सात अन्य टीमों का गठन उस पूल में भाग लेने वाली अन्य टीमों के खिलाड़ियों से बनाया जायेगा।
ये हैं पूल चैंपियन
पूल ए में पटना, पूल बी में मुजफ्फरपुर,पूल सी में कैमूर, पूल डी में गया,पूल ई में दरभंगा, पूल एफ में पूर्णिया, पूल जी में बेगूसराय की टीम चैंपियन बनीं।
14 टीमें दो पूल में बंटीं
पूल ए में पूल ए, बी, ई और डी की विजेता टीमें हैं। इसके अलावा इस पूल में रेस्ट ऑफ सी, डी और एफ की टीमें होंगी।
पूल बी में विनर ऑफ सी, डी, एफ की टीमें होंगी। इसके अलावा रेस्ट ऑफ ए, बी, ई और जी की टीमें शामिल हैं।
पहले चरण के कार्यक्रम घोषित
22 से 24 मई : दरभंगा बनाम बेगूसराय (पूर्णिया)
21 से 23 मई : कैमूर बनाम गया (पटना)
27 से 29 मई: गया बनाम पूर्णिया (पूर्णिया)
26 से 28 मई : पटना बनाम दरभंगा (पटना)
3 से 5 जून : कैमूर बनाम पूर्णिया (पूर्णिया)
30 मईसे 1 जून : पटना बनाम बेगूसराय (पटना)


