कटिहार, 1 मार्च। स्थानीय स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग ए में 1 मार्च यानी शुक्रवार को खेले गए मैच में सन्नी क्रिकेट क्लब ने शांति भारती क्रिकेट क्लब को 47 रन से हराया। सन्नी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। मयंक पमनानी ने 114 रन और सूरज शर्मा ने 32 रन बनाए।
गेंदबाजी में शांति भारती क्लब की तरफ से राजकुमार मंडल ने 2 विकेट और राजदेव कुमार ने 2 विकेट लिए। 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति भारती क्लब की टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई और 47 रनों से मैच हार गई।
आदित्य सोलंकी ने 42 रन पीयूष सिंह ने 33 और जीतेश कुमार ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में सन्नी क्रिकेट क्लब की तरफ से पीटर मर्डी ने 2 विकेट और रवि कुमार ने 2 विकेट लिए। मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और अजीत सिंह रहे। जबकि स्कोरर रहे राजनारायण चौधरी।