पटना। आईकॉन पब्लिक स्कूल ने देव पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से व एसडीवी पब्लिक स्कूल ने संत पाल इंटरनेशनल स्कूल को 30 रनों से पराजित कर इंदु नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
एसडीवी पब्लिक स्कूल के नन्द किशोर (30 रन बनाए व 2 विकेट) व आईकॉन पब्लिक स्कूल के शांतनु चन्द्रा (60 रन, 1 विकेट) को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार मन्टू और पूर्व अंतरराष्टीय अंपायर एल पी वर्मा ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजा।
आईकॉन पब्लिक स्कूल के शांतनु चन्द्रा ने प्रतियोगिता में लगातार तीन अर्धशतक लगा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
संक्षिप्त स्कोर
एसडीवी पब्लिक स्कूल : 19.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट उज्जवल 22 रन ( 4 चौका), नन्द किशोर 30 रन (4 चौका, 1 छक्का), आयुष 13 रन (2 चौका), इशान नाबाद 10 रन ( 2 चौका), मलय राज 4/19, धनेश 4/16
संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल : 20.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट अमित 24 रन (2 चौका ,1 छक्का), आदर्श 14 रन, अजीत 3/11, इशान राजा 2/18, नन्द किशोर 2/19
दूसरा मैच
देव पब्लिक स्कूल : 108/10 (25 ओवर), अमन गुप्ता 31 रन ( 5 चौका), वेदांत नाबाद 26 रन (5 चौका), जीराल पटेल 17 रन (2 चौका), रोहित 16 रन, पंकज 3/18, अभिनव 3/9, उत्कर्ष 2/13
आईकॉन पब्लिक स्कूल : 110/2 (18.5 ओवर), शांतनु चन्द्रा नाबाद 60 रन (8 चौका 1 छक्का), सौरभ तिवारी 38 नाबाद (4 चौका), रोहित 1/13, रौशन 1/16