जीसस एंड मैरी एकेडमी के मंजीत कुमार और ग्रेविटी हाईस्कूल के मुकेश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
पटना, 21 अक्टूबर। खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेली जा रही ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार यानी 21 अक्टूबर को खेले गए मैचों में जीसस एंड मैरी एकेडमी और ग्रेविटी हाई स्कूल ने जीत हासिल की। ग्रेविटी हाई स्कूल की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि जीसस एंड मैरी एकेडमी की दो मैचों में पहली जीत है।
पूल ए के मैच में जीसस एंड मैरी एकेडमी ने न्यू बीडी पब्लिक स्कूल को 92 जबकि पूल बी के मैच में ग्रेविटी हाई स्कूल ने राज शिक्षा निकेतन को 22 रन से पराजित किया।
जीसस एंड मैरी स्कूल के मंजीत का हरफनमौला खेल
मंजीत कुमार (63 रन और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल, आनंद राज (53 रन) के अर्धशतक और आदित्य कुशवाहा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीसस एंड मैरी एकेडमी ने न्यू बीडी पब्लिक स्कूल को 92 रन के भारी अंतर से पराजित किया।

टॉस जीसस एंड मैरी एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाये। जवाब में न्यू बीडी पब्लिक स्कूल की टीम 19 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के मंजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने प्रदान किया।
पार्थ का पचासा, मुकेश यादव का गेंदबाजी में चौका
पार्थ (52 रन, 41 गेंद, 7 चौका, 2 छक्का) के अर्धशतक और मुकेश यादव (चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत ग्रेविटी हाई स्कूल ने राज शिक्षा निकेतन को 22 रन से हराया।
टॉस ग्रेविटी हाई स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये। राज शिक्षा निकेतन के प्रखर ज्ञान 19 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में राज शिक्षा निकेतन की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। लक्ष्य प्रकाश ने 45 और मोंटी राम ने 20 रन बनाये।
ग्रेविटी हाई स्कूल के मुकेश यादव (19 रन और 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टेट पैनल अंपायर यतेंद्र कुमार और नीरज कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
जीसस एंड मैरी एकेडमी : 20 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन, मंजीत कुमार 63 रन, आनंद राज 53,एके राय 27, सचिन नाबाद 19,अतिरिक्त 11, दर्शन 1/38, आयुष राज 1/44, हर्षित 1/27
न्यू बीडी पब्लिक स्कूल : 19 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट अरमान अहमद 18, हर्षित 14, रितिक राज 17, अतिरिक्त 13, आदित्य कुशवाहा 4/24, आदित्य 1/8, प्रिंस सिन्हा 1/11, मंजीत कुमार 3/1, सचिन 1/1
दूसरा मैच
ग्रेविटी हाई स्कूल : 20 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन, स्पर्श कुमार 17, पार्थ 52, मुकेश यादव 19, पीयूष कुमार 18, मंदीप कुमार ज्ञानी 11, अतिरिक्त 15, मोहित कुमार 2, प्रखर ज्ञान 4/19
राज शिक्षा निकेतन : 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन, लक्ष्य प्रकाश 45, मोंटी राम नाबाद 20, अतिरिक्त 11, गौरव 1/19, सुशील 1/18, पार्थ 1/13, मंदीप कुमार ज्ञानी 1/14, मुकेश यादव 4/12