पटना। एसडीवी पब्लिक स्कूल ने एचआरडीटी पब्लिक स्कूल को 27 रनों से व संत पाल इंटरनेशनल ने विन एकेडमी को 5 विकेट से पराजित कर इन्दू नारायण फाउन्डेशन के तत्वावधान में चल रही बीपीएस फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एसडीवी पब्लिक स्कूल के कुमार शान जिन्होंने 10 रन देकर 3 विकेट लिए एवं संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के नन्द किशोर (27 रन और 18 रन खर्च कर 3 विकेट) प्राप्त किए को श्री एम के श्रीवास्तव ने कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा।
संक्षिप्त स्कोर
एसडीवी पब्लिक स्कूल : 135/10 (21.4 ओवर) सुभाष 29 ( 2 छक्का, 3 चौका), चिराग 21, स्वराज 21, अभिषेक 20, रिक्की शर्मा 21/5, हर्ष कुमार 19/2, रंजन कुमार 29/2
एचआरडीटी पब्लिक स्कूल:108/10 (22.2 ओवर) अनिकेत राज 35, रिक्की शर्मा 26, ए एस गौरव 12, रौनक 12, शुभम प्रकाश 11 कुमार शान 10/3, स्वराज 26/2, विकास कृष्णा 26/2
विन एकेडमी : 92/10 (25 ओवर) अनुज 35, शुभम 18, सौरभ तिवारी 10, चिंटू गुप्ता 18/3, नन्द किशोर 18/3
संत पाल इंटरनेशनल : 93/5 (23.3 ओवर) श्रीनिवास 33, नन्द किशोर 27, गोबिन्द गुप्त 15 सौरभ तिवारी 20/3
सेमी फाइनल
7.30 बजे : कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल बनााम एसडीवी पब्लिक स्कूल
11.30 बजे : संत पाल इंटरनेशनल बनाम जीसस एंड मैरी एकेडमी, हाजीगंज,पटना सिटी