पटना। इंदु नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में बच्चों की प्रतिभा तलाश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाला राज प्रतिष्ठित एवं सर्वाधिक लोकप्रिय 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 अप्रैल को ऊर्जा स्टेडियम के turf विकेट पर दूधिया रोशनी में एसडीवी पब्लिक स्कूल व आइकन पब्लिक स्कूल के बीच खेला जायेगा।
इसकी जानकारी फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दीl श्री चुन्नू ने बताया कि बिहार में दूसरी बार स्कूली टूर्नामेंट का मैच राष्ट्रीय मैदान पर डेनाईट होगा जो आईपीएल का नजारा पेश करेगा l
फाइनल मैच मैं दोनों टीमों को प्रतियोगिता समिति द्वारा नि:शुल्क रंगीन पोशाक दिए जाएंगे जाएंगे। फाइनल मैच 25-25 ओवरों का सफेद गेंद से खेले जाएंगेl प्रतियोगिता समिति के चेयरमैन श्री रोहित जैन ने बताया कि बिहार के स्कूली बच्चों को सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु उन्हें turf विकेट के साथ-साथ दूधिया रोशनी में मैच खेलने का अनुभव भी प्राप्त हो इस को ध्यान में रखते हुए डे नाइट मैच का आयोजन किया गया है।
उन्होंने आगे बताया बताया कि फाइनल मैच के बाद पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा जिसमें खिलाड़ियों के अलावा अंपायर स्कोर ऑफिशियल को भी पुरस्कृत किया जाएगाl अभी हाल में संपन्न हुए बीसीएल के आयोजक एलिट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने सुखदेव क्रिकेट के मैन ऑफ द सीरीज को विशेष पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। फाइनल मैच का कवरेज डीडी बिहार के द्वारा किया जाएगा।