पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-25 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा फिर से कर दी है। सोमवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी। लिस्ट जारी होने के आधा घंटा के बाद उस लिस्ट को हटा दिया गया। इस लिस्ट को साइट पर से हटने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं बाजार में गर्म हो गई थी।
मंगलवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पुन: लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर डाला है और उसमें कहा गया है कि 9 नवंबर 2021 को U-25 एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिए जारी त्रुटिपूर्ण सूची में सुधार के बाद 20 सदस्यीय टीम और स्पोर्ट स्टाफ की सूची जारी की जा रही है।
टीम की कमान पटना के हर्ष राज को सौंपी गई है। पीयूष कुमार सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। टीम का लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
टीम इस प्रकार है
हर्ष राज (कप्तान, पटना)
आकाश राज (पटना)
अंकित सिंह (विकेटकीपर, कटिहार)
अर्णव किशोर (नालंदा)
पीयूष कुमार सिंह ( उपकप्तान,पटना)
विश्वजीत गोपाला (खगड़िया)
प्रकाश बाबू (पटना)
सूरज राठौर (जहानाबाद)
हिमांशु कुमार सिंह (बांका)
अनुज राज (गोपालगंज)
साबिर खान (पूर्वी चंपारण)
शब्बीर खान (सीवान)
राघवेंद्र प्रताप सिंह (बांका)
प्रशांत कुमार सिंह (सारण)
ह्यदयानंद सिंह (भोजपुर)
गुपिल राय (कैमूर)
मृत्युंजय सिंह (शिवहर)
सुजीत राय (रोहतास)
शिवराज (विकेटकीपर, जमुई)
रौशन कुमार माधव (मधुबनी)
सूरज चौहान (वैशाली)
सपोर्टिंग स्टॉफ
हेड कोच-अशोक कुमार
सहायक कोच-संजय कुमार
फीजियो : डॉ हेमेंदु कुमार सिंह
ट्रेनर : विशाल सिंह
बिहार की टीम इलीट के ग्रुप डी में है और इसके मुकाबले हैदराबाद में खेले जायेंगे। एलीट ग्रुप के मुकाबले 20 नवंबर से शुरू होंगे जबकि प्लेट ग्रुप के मुकाबले 17 नवंबर से शुरू होंगे।
बिहार का पहला मुकाबला बंगाल से होगा। 21 नवंबर को बिहार बनाम उत्तराखंड, 23 नवंबर बिहार बनाम केरल, 24 नवंबर बिहार बनाम हिमाचल प्रदेश और 26 नवंबर को बिहार बनाम जम्मू कश्मीर मुकाबला होगा।