पटना, 2 मई। टीम नर्मदा ने स्ट्रेट ड्राइव वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम गंगा के बहाव पर ब्रेक लगा दिया। टीम गंगा के रन की धारा 8.2 ओवर तक काफी बेहतर थी पर इसके बाद रन की धारा काफी धीमी हो गई और विकेटों के गिरने की गति तेज हो गई और पूरी टीम 118 रन पर ऑल आउट और इस तरह टीम नर्मदा ने इस मुकाबले को 7 रन से जीत लिया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में टॉस टीम नर्मदा के कप्तान स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एंड्रे रानी और स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने अच्छी शुरुआत की। इन दोनों के बीच 44 रन की साझेदारी। एंड्री रानी के रूप में टीम नर्मदा को पहला झटका लगा। एंड्री रानी 19 रन बना कर आउट हुईं। दीपा ने रन तो ज्यादा नहीं बनाये पर स्वर्णिमा का साथ दिया।
दोनों ने मिल कर 23 रन जोड़े। 67 रन के योग पर टीम नर्मदा को दूसरा और तीसरा झटका लगा। स्वर्णिमा ने 39 गेंद में दो चौका व दो छक्का की मदद से 28 और दीपा 3 रन बना कर आउट हुईं। इसके बाद सुहानी ने विकेट पर पैर जमाये पर खुशी, प्राची का साथ नहीं मिल सका।
सौम्या अखौरी ने सुहानी का साथ दिया। दोनों के बीच 43 रन की बड़ी साझेदारी हुई। 118 रन के टीम योग पर टीम नर्मदा को छठा झटका सौम्या अखौरी के रूप में सौम्या ने 16 गेंद में 3 चौका की मदद से 17 रन बनाये और इस तरह टीम नर्मदा ने निर्धारित 22 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाये। सुहानी ने 23 गेंदों में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। खुशी कुमारी ने 2 रन बनाये।
टीम गंगा की ओर से प्रगति ने 1,पूजा ने 1, अर्पणा ने 1 और साक्षी सिंह ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में टीम गंगा की पारी की शुरुआत कोमल कुमारी और सिमरन कुमारी ने किया। इन दोनों के बीच 22 रन की साझेदारी हुई। कोमल कुमारी 14 रन बना कर आउट हुईं। सिमरन का साथ देने प्रगति सिंह आयीं। इन दोनों ने 54 रन जोड़े। 76 रन पर टीम गंगा को दूसरा झटका सिमरन के रूप में लगा। वह 27 रन बना कर आउट हुईं। सिमरन के आउट होने के बाद आये बैटर नहीं टिक पाईं और एक-एक पवेलियन लौटती चली गईं। प्रगति सिंह ने भी जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाई और टीम गंगा 19.2 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गईं। प्रगति सिंह ने 28 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 37 रन बनाये। इसके अलावा लकी ने 1, साक्षी सिंह ने 6, सना कुमारी ने 2, रिद्धि ने नाबाद 2, मोनिका ने 4 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने।
टीम नर्मदा की ओर से रिषिका किंजल ने 2, सौम्या ने 1, नूतन ने 3, आंचल ने 3 और स्वर्णिमा ने 1 विकेट चटकाये। सुहानी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।