मधेपुरा। पुरैनी (मधेपुरा) में चल रहे सुभाष चंद्र बोस t20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल भागलपुर ने पूर्णिया को 12 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच सचिन भारद्वाज रहे।
भागलपुर के कप्तान आनंद सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर के मैच में भागलपुर ने पांच विकेट पर 111 रन बनाये। सचिन भारद्वाज ने 41 रन, कुणाल पीयूष राज ने 19 रन, अमन कुमार ने 16 रन, अमित ने 16 रन की पारी खेली।
पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी में सैफ खान ने दो विकेट चटकाये।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 100 रन ही बना पाई। मोनू ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने दो विकेट, संजय कुमार ने दो विकेट, चंदन कुमार ने दो विकेट, अभिषेक कुमार ने एक विकेट, गोविंदा ने 1 विकेट चटकाये।