पटना, 5 अक्टूबर। तेलंगाना हैदराबाद के नादरगुल में 3 से 7 अक्तूबर तक आयोजित 38 वी सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही बिहार टीम शनिवार को क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई की।
बिहार टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पूल विनर बन अपना विजय अभियान जारी रखा है। पहला मैच उड़ीसा से खेलते हुए बिहार टीम ने 33 – 17 गोल के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की उसके बाद उत्तराखंड को 40 – 12 गोल के अंतर से पराजित कर पूल विनर हुआ। अगला मैच दूसरे पूल के त्रिपुरा से हुआ । जिसमे बिहार ने 26 – 15 गोल के अंतर से जीत दर्ज की। बिहार टीम से अब तक सर्वाधिक गोल कृष , प्रदीप , अंकित , सन्नी , धर्मेंद्र, रौशन सहित अन्य ने किया।
बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की बात बताते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि बिहार हैंडबॉल खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का यह परिणाम है । हालांकि प्रशिक्षण शिविर एवम संसाधन की व्यवस्था राज्य संघ जिला इकाई से सामंजस्य स्थापित कर करती है। राज्य सरकार के खेल विभाग से किसी तरह का सहयोग अब तक नहीं मिला है। प्रतियोगिता में भाग ले रही बिहार टीम का 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कैमूर जिला के जगजीवन स्टेडियम भभुआ में जिला हैंडबॉल संघ के देख रेख़ में लगाया गया था। जिन्हे कोच संजीव कुमार एवम विक्की ने प्रशिक्षण दिया है।
टीम में शामिल खिलाड़ियों में विवेक कुमार , अंकित कुमार जहानाबाद, प्रदीप कुमार , साकेत कुमार बेगुसराय,साहिल , समीर , हेमराज कैमूर,धर्मेंद्र कुमार , रौशन कुमार पटना , सिंटू कुमार भोजपुर , रौशन कुमार दरभंगा , सुंदरम शेखपुरा , कृष कुमार नवादा , रैनित राज वैशाली, प्रांजल साह गोपालगंज , आयुष कुमार पूर्वी चंपारण एवम सारण से दिलशाद रजा शामिल है।