भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Junior Division Cricket League) में आज वाईएमसीसी बनाम स्टूडेंट इलेवन (ग्रीन)के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ जिसमें स्टूडेंट ग्रीन ने वाईएमसीसी को तीन विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाई.एम.सी.सी. की पूरी टीम 30 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई। आशुतोष ने सर्वाधिक 54 रन, ओम प्रकाश ने 40 रन और भूषण ने 12 रनों का योगदान किया। स्टूडेंट ग्रीन की तरफ से राजकुमार में सर्वाधिक तीन विकेट, रोहित कुमार ने 2 विकेट, आरव ने 1 विकेट प्राप्त किया।
पटना जिला अंडर-14 & अंडर-16 Athletics championship 13 दिसंबर को
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट ग्रीन की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। रोहित कुमार ने अर्धशतक लगाते हुए 50 रन, वीरू ने 20 रन, राजकुमार ने नाबाद 36 रन और नीलेश कुमार ने नाबाद 26 रनों का योगदान किया। वाईएमसीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित-रजनीश और मोहन को एक-एक विकेट प्राप्त हुए।
Asian School Chess Championship में बिहार के रेयान मोहम्मद ने जीता स्वर्ण
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित कुमार को बिहार स्टेट पैनल के अंपायर संजीव तिवारी के द्वारा दिया गया। आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के लक्ष्य मंथन एवं जितेंद्र कुमार थे। स्कोरिंग आदित्य आर्यन ने की।
इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी। कल का मैच जूनियर डिवीजन में भोजपुर पैंथर बनाम अरुण क्रिकेट केयर जगदीशपुर के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा।