आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जारी भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन को 34 रनों से पराजित किया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट ब्लू की टीम ने 25 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। वरुण ने 40 रन, संतोष कुमार ने 34 रन और विवेक कुमार ने शानदार 65 रनों का योगदान दिया।
स्टूडेंट ग्रीन की तरफ से अभिमन्यु ने 2 विकेट, कनिष्क ने दो विकेट और कुणाल ने एक विकेट लिया।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट ग्रीन की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
रवि ने 17 रन, रत्नेश नंदन ने 21 रन, कृष्णा अधिश्वर ने 17 रन और अभिजीत कुमार ने 30 रनों का योगदान किया। कनिष्क हर्षवर्धन ने नाबाद 12 रन बनाए।
स्टूडेंट इलेवन ब्लू की तरफ से अनीश ने सर्वाधिक चार विकेट, आशुतोष ने दो विवेक और विकास ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन ब्लू की टीम ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया। आज के अंपायर अग्निवेश एवं विशेष थे स्कोरिंग रोहित सिंह ने की।
कल का मैच एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम स्टार क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ज्ञानू ने दी।