रांची। ग्लोबल शोतोकान कराटे डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा अला मोहनदास इंडोर स्टेडियम दास नगर मैं आयोजित पांचवीं नेताजी सुभाष कप कराटे चैंपियनशिप 2020 का का आयोजन किया गया। उक्त चैंपियनशिप में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान आदि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दमदम कराटे एवं योगा अकादमी के 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 13 खिलाड़ियों को स्वर्ण, चार को रजत तथा पांच को कांस्य पदक हासिल किया। दमदम कराटे एवं योगा अकादमी की प्रशिक्षिका सुश्री सियान सुजाता राय ने बेहतर प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अपने अकादमी का परचम लहराया।
उक्त उपलब्धि के लिए दमदम कराटे एवं योगा अकादमी की प्रशिक्षिका सुजाता रॉय एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को झारखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य सह पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, अशोक कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार सहा, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली, अभिषेक पांडे, सुजीत विद्यार्थी, कुंदन कुमार, जयदेव कुमार मंडल, रवि जायसवाल, मनोज डोकानिया, दीपक सिंह, मृणालिनी घोष, कृष्ण कुमार, पंकज अग्रवाल, अनिल कुमार, राज कुमार उपाध्याय, सुमन दास तथा पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
26
previous post