पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी बालक अंडर 17 फुटबॉल शनिवार से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि 6 से 10 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिलों की विजेता विद्यालय फुटबॉल टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना के खेल छात्रावास में की गयी है। मैचों के सफल एवं बेहतर संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा 14 तकनीकी पदाधिकारियों/निर्णायकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर होगी।
प्रतियोगिता के पहले दिन होने वाले मैचों का विवरण इस प्रकार है:-
दरभंगा बनाम गोपालगंज
भोजपुर बनाम नवादा
समस्तीपुर बनाम मुंगेर
गया बनाम सहरसा
जहानाबाद बनाम मुजफ्फरपुर
सीवान बनाम शेखपुरा
अरवल बनाम कैमूर
मधुबनी बनाम सारण
मैच सुबह 7.00 बजे से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना के फुटबॉल मैदान में प्रारम्भ होंगे।