पटना। शुक्रवार से राजधानी पटना के मिथिलेश स्टेडियम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटर सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट, 2020-21 का आयोजन किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इन 14 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए और बी में चार-चार टीमें हैं जबकि सी और डी में तीन-तीन टीमें हैं।
टीमों का ग्रुप बंटवारा इस प्रकार है-
ग्रुप ए : केरल, चंडीगढ़, अमरावती, भोपाल।
ग्रुप बी : हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, भुवनेश्वर।
ग्रुप सी: पटना, बेंगलुरु, जयपुर।
ग्रुप डी : मुंबई, कोलकाता, चेन्नई।
पहले दिन कुल 6 मैच खेले जायेंगे। पहला मुकाबला पटना बनाम जयपुर, दूसरा मुकाबला केरल बनाम चंडीगढ़, तीसरा मुकाबला हैदराबाद बनाम अहमदाबाद, चौथा मुकाबला अमरावती बनाम भोपाल, कोलकाता बनाम चेन्नई, दिल्ली बनाम भुवनेश्वर के बीच खेला जायेगा।


