हाजीपुर। एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट,मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली दूसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता आज कुशवाहा आश्रम हाजीपुर (वैशाली) में संपन्न हुआ।
इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 175 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 21 जनवरी से राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्थल पर आयोजित किया जायेगा।
चयन प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन वैशाली जिला कुशवाहा संघ के अध्यक्ष आर.पी.रत्नाकर, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, सोनपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, राजद प्रदेश महासचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, जदयू प्रदेश महासचिव एवं महुआ विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ.आशमा प्रवीण एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सभी अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व पूर्व खिलाड़ी ज्योति कुमार ने किया। इस अवसर पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव-सह-मुख्य चयनकर्ता रंजन कुमार गुप्ता,वैशाली जिला कुशवाहा संघ के कोषाध्यक्ष बनफूल जी,नजरमिरा पंचायत के सरपंच पप्पू कुमार,कुंदन चौधरी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।