पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार से शुरू होने वाली बिहार स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरे राज्य से लगभग 2000 एथलीट पटना पहुंच चुके हैं। इस आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चैंपियनशिप के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने बताया कि इसमें अंडर-14 से लेकर अंडर-20 में बालक व बालिका व महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में की गई है। आउटडोर स्टेडियम को सजाया संबारा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार की खास बात यह है कि इस आयोजन के तुरंत बाद एक महीने का विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन इस स्टेडियम में किया जायेगा। उन्हें अगले ईस्ट जोन टूर्नामेंट व नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी कराई जायेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा मेडल बिहार की झोली में आ सके।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के इवेंट सुबह से शुरू हो जायेंगे। उद्घाटन समारोह शाम चार बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि आईपीएस विनय कुमारी (डीजी सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम) होंगे।
उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी भारतीय एथलेटिक्स संघ के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पायें उनका आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।









