पटना, 9 दिसंबर। भारतीय पारंपरिक खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा प्रदेश में पहली बार आयोजित पांच दिवसीय लीग कम नॉक आउट खो-खो लीग फॉर मेंस के पहले सीजन का खिताब स्टार इंडिया ने जीत लिया।
आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित इस लीग के फाइनल मुकाबले में स्टार इंडिया ने एचआर को 61-41 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में स्टार इंडिया की ओर से अश्विनी रंजन और विनाथ कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में एचआर ने डेरिंग डिफेंडर को 43-40 से हराया। इस मैच में सूरज कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दूसरे सेमीफाइनल में स्टार इंडिया ने फेयरलेस फाइटर को एक पारी व 2 अंक से मात दी। स्टार इंडिया के अश्विनी रंजन, अभय कुमार, हिमांशु ने शानदार प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में स्टार इंडिया के सीएमडी शशि भूषण प्रसाद, आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर सत्यम सुदर्शन, स्टार इंडिया के डायरेक्टर आशीष सिन्हा एवं मनोज कुमार, जनरल मैनेजर एकता जिंदल , खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू , प्रोवेशन पदाधिकारी रितेश कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर एकता कुमारी ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों समेत अन्य को पुरस्कृत किया। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट एवं कुल 1 लाख की कैश प्राइज बांटी गई। बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड अश्विनी रंजन, बेस्ट चेजर का अवॉर्ड सूरज कुमार, मैन ऑफ द मैच अश्विनी रंजन को दिया गया। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया। मंच का संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने किया।

