कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket team) अगले महीने से वनडे व टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर जाएगी पर उसने टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया है। श्रीलंका पाकिस्तान में 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबला खेलेगा।
श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन फर्नांडो (Harin Fernando) ने गुरुवार को बताया था कि उनकी टीम सीमित ओवर की सीरीज खेलने को तैयार है, लेकिन दो टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम को पाकिस्तान भेजने की पोजीशन में नहीं हैं। खेल मंत्री ने दौरे की तारीखों का ऐलान नहीं किया था लेकिन उन्होंने बताया था कि यह मुकाबले इस साल के आखिर में खेले जाएंगे।
सुरक्षा कारणों का जिक्र करते हुए फर्नांडो ने बताया कि दो टेस्ट मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा सकते हैं जहां पर पाकिस्तान ने 2009 के बाद से अपनी कई घरेलू सीरीज खेली हैं।