29 C
Patna
Sunday, October 27, 2024

बीएन स्मृति खेल सम्मान समागम में सम्मानित हुईं खेल हस्तियां

पटना, 26अक्टूबर। शनिवार यानी 26 अक्टूबर को बी०एन०स्मृति खेल सम्मान समागम का आयोजन लक्ष्मी तारा इंडस्ट्रीज के द्वारा मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना सिटी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच योगेश कुमार, नेपाल के पूर्व क्रिकेट कोच राजेश चौधरी, राज्य स्तरीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं केंद्रीय विद्यालय,बिहटा के प्राचार्य शुभेन्दु प्रियदर्शी, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कन्हाई गोप, सर्किल कबड्डी के बिहार राज्य सचिव ज्योति कुमार, राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रणधीर कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया सेल के पूर्व चेयरमैन एवं क्रिकेट कमेंट्रेटर सुरेश कुमार मिश्र उपस्थित थे।

श्री योगेश कुमार ने कहा कि इस तरह खिलाड़ियों का सम्मान करना इन खिलाड़ियों को और हौसला देगा।राजेश चौधरी ने कहा कि खेल से अनुशासन बढ़ता है। सुरेश कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज मे उनकी पहचान बढ़ती है और अन्य लोगों का भी इन खेलों के प्रति झुकाव बढ़ता है।

इस अवसर पर योगा की राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनम राज एवं अनीषा कुमारी,हॉकी में अर्पित कुमार,शिवानी कुमारी चंद्रवंशी,कबड्डी में निशा भारती, लवकुश,कराटे में सानिया परवीन,मो० फारूक,फुटबॉल में शान्तनु कुमार,तनु कुमारी,सर्किल कबड्डी में सुषमा कुमारी,सिमरन कुमारी,रामलखन प्रसाद यादव,क्रिकट खिलाडी श्रेया रमेश,खो-खो में सतीश कुमार चौधरी,बाउल्स में शिवम कुमार,अभिषेक कुमार,कोमल कुमारी, शिवानी कुमारी,सॉफ्टबॉल क्रिकेट में मुस्कान कुमारी,ओम प्रकाश पाल, सॉफ्ट टेनिस में सलोनी प्रिया, मिनी गोल्फ में सिमरन कुमारी,प्रियांशु राज, लघोरी(पिटो) में आरती कुमारी,रितिक कुमार को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विभिन्न खेलों के बहुत सारे खिलाड़ी एवं गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।मंच का संचालन भारती मध्य विद्यालय,लोहियानगर, कंकड़बाग, पटना के शिक्षक रमेश कुमार मिश्र ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights