35 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

वैशाली खेल सम्मान समारोह में सम्मानित हुईं खेल हस्तियां

हाजीपुर। बिहार क्रिकेट एकेडमी और सूरजदेव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर वैशाली जिला खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पुरानी खेल हस्तियां व वर्तमान समय में जिला का नाम रौशन कर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को यह सम्मान जिले के दिग्गज हस्तियों स्व. जयनारायण निषाद (फुटबॉल), स्व. कर्नल जेपी सिन्हा (बैडमिंटन), स्व. एचएन गुप्ता (क्रिकेट), स्व. मुकेश सिंह (एथलेटिक्स), स्व. अभियंता अजीत कुमार आजाद (ताइक्वांडो व कराटे), स्व. सूरजदेव प्रसाद (स्पेशल अवार्ड) के नाम दिया गया।

फुटबॉल में जयनारायण निषाद अवार्ड रामेश्वर पंडित, गौरीशंकर चौधरी, रामेश्वर साह, प्रभात श्रीवास्तव, नैयर अली खान, नसर अली खान, हरिचंद्र चौधरी, कमल किशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, महेश प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद साह को दिया गया। इन सबों ने फुटबॉल में जिले का खूब नाम रौशन किया है।

बैडमिंटन में सिद्धार्थ भूषण, तुषार, मनीष को कर्नल जेपी सिन्हा, ताइक्वांडो व कराटे में शुभम कुमार, लियाकत, महक, हर्ष, रोहित व रुपाली सिंह को अजीत आजाद अवार्ड, क्रिकेट में एचएन गुप्ता अवार्ड इकबाल, प्रकाश, विजय, संदेश, राणा, वीरेंद्र को दिया गया।

जन्दाहा से दिल्ली दौड़ कर जाने वाले परवेज आलम को विशेष सम्मान के स्वरुप सूरजदेव प्रसाद अवार्ड दिया गया। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मानित किया था।

सबों को अभय कुमार सिंह (ज्ञान ज्योति गुरुकुल के डायरेक्टर), सूर्यदेव मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर विजय कुमार, दामोदर सिंह (गुरु वशिष्ठ स्कूल के डायरेक्टर), सुधीर कुमार सिंह (कन्हैया शुक्ला सामाजिक संस्थान के सचिव), क्रांति कुमार (गणपपित हॉस्पीटल के एमडी) ने सम्मानित किया। मंच संचालन बिहार क्रिकेट एकेडमी के संरक्षक प्रकाश कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights