पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के सभी वर्गों के चयनकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को होटल पाटलिपुत्रा कांटिनेंटल में होगी। बीसीए के सीईओ सुधीर कुमार झा ने बताया कि वरीय चयन समिति (पुरुष) के चेयरमैन जीशान उल यकीन (पूर्व रणजी खिलाडी) के नेतृत्व में बैठक 10 बजे सुबह से 12 बजे तक होगी। इस बैठक में चयन समिति के सदस्य संजीब कुमार बाबा (पूर्व रणजी खिलाडी) और देव जीत चक्रवर्ती पूर्व रणजी खिलाडी) भी उपस्थित रहेंगे।
दिन के एक बजे से तीन बजे तक महिला टीम के चयन के लिए चयन समिति की बैठक चेयरमैन अमित कुमार(पूर्व रणजी खिलाडी) के नेतृत्व में होगी। इस बैठक में चयन समिति के सदस्य प्रभात कुमार (पूर्व रणजी खिलाडी) और शिखा सोनिया (पूर्व वरीय महिला खिलाडी) भी उपस्थित रहेगी। श्री झा ने बताया की कनीय (जूनियर) चयन समिति की बैठक 4 बजे से 6 बजे तक संध्या तक समिति के चेयरमैन अनंत प्रकाश के नेतृत्व में होगी। इस बैठक में चयन समिति के सदस्य सूरज नारायण लाल (पूर्व रणजी खिलाडी) और राजीव रंजन (पूर्व रणजी खिलाडी) भी उपस्थित रहेंगे।
श्री झा ने बताया कि चयन समिति के द्वारा सत्र 2019 -20 के लिए कोच सहित अन्य सभी सहायक स्टाफ का चयन किया जायेगा। इस बैठक में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित घरेलू मैचों में बिहार के सभी वर्गों की टीम के चयन की निति व कार्यक्रम पर विचारोपरांत निर्णय लिया जायेगा।