पटना। नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को एक पंजीकृत प्राधिकरण के रूप में गठित करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद बिहार खेल जगत में खुशी की लहर फैल गई है। इस फैसले से बिहार में खेल के विकास की गति में नई ऊर्जा पैदा होगी।
RANJI TROPHY : अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की अच्छी शुरुआत
बिहार के विभिन्न संघों के पदाधिकारी बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह, बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव रामाशंकर प्रसाद, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव कौशल किशोर, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव एवं एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट राजीव कुमार सिंह, बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही, बिहार हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा, रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति एवं अन्य खेल संघों ने इस ऐतिहासिक फैसले पर बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों को बधाई दी है।