रांची, 6 अगस्त। विश्व वुशू दिवस 2025 को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर झारखंड वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड राज्य के सभी जिलों में 9 अगस्त को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य वुशु खेल के मूल्यों जैसे आत्मरक्षा, अनुशासन, मानसिक संतुलन और स्वास्थ्य लाभ को जन-जन तक पहुंचाना है।
वुशू खेल से बढ़कर एक जीवनशैली
वुशु केवल एक मार्शल आर्ट नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, आत्मविकास और अनुशासन का माध्यम भी है। झारखंड में इस दिवस के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ताई ची का प्रदर्शन, प्रशिक्षण सत्र, सेमिनार, और जिलास्तरीय वुशु प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
झारखंड वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र नाथ दुबे ने जानकारी दी कि सभी जिला इकाइयों को आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, और उनसे अपेक्षा की गई है कि वे अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करें।
आयोजन की मुख्य गतिविधियाँ
वुशु प्रदर्शन एवं ताई ची प्रस्तुतियाँ
प्रशिक्षण सत्र और वर्कशॉप
सेमिनार एवं व्याख्यान — वुशु के लाभों पर विशेषज्ञों की राय
जिलास्तरीय वुशु टूर्नामेंट — युवा खिलाड़ियों को मंच देने का प्रयास
खिलाड़ियों और नागरिकों से अपील
श्री दुबे ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और वुशु को झारखंड में एक सशक्त खेल संस्कृति के रूप में विकसित करने में योगदान दें। यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि युवा पीढ़ी में स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।
