पटना, 26 अक्टूबर। पटना जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा की बैठक गुरुवार को राजधानी पटना के होटल सर्वोदय में शाम तीन बजे से आयोजित की गई है। इस बैतक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला क्रिकेट संघ के आगामी चुनाव प्रक्रिया को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक के दौरान ही चुनाव के सफल संचालन को लेकर चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी की नियुक्त, चुनाव की तिथि समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बात की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पटना जिला क्रिकेट संघ से संबंद्ध सभी पूर्ण व एसोसिएट सदस्यों के प्रेसिडेंट और सेक्रेट्री को पत्र भेज दिया गया है।




