हाजीपुर। चंदन के 114 रन की शतकीय पारी की बदौलत सोनपुर रेलवे ने रुबन कप वैशाली जिला क्रिकेट लीग में 63 रनों की जीत हासिल की।
वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रहे रूबन कप वैशाली जिला क्रिकेट लीग के आज के मैच सोनपुर रेल और महुआ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनपुर रेल के सलामी बल्लेबाज संतोष (38 रन) एवं राकेश (21 रन) ने बढ़िया शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों को आउट होने के बाद चंदन सिंह (114 रन) और रंजीत ( 33 रन) ने तेज बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 304 रन बनाये।
महुआ के गेंदबाज ब्रह्म ने 2, सूरज चौहान ने 2, शिवम ने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुआ टीम के सलामी बल्लेबाज कैप्टन सूरज चौहान 46 रन और अनुज 64 रन ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी l इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 29 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनुपुर रेलवे की तरफ से रवि प्रकाश ने 4 विकेट, राहुल मिश्रा ने 1 विकेट, फैज अली खान ने 1 विकेट, राकेश ने 1 विकेट लिये। सोनपुर रेलवे के चंदन सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। कल का मैच देसरी क्रिकेट क्लब और वैशाली यूथ के बीच खेला जाएगा।


