अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में नरपतगंज के योद्धाओं के सामने सैनिक वारियर ने घुटने टेक दिये और नरपतगंज सीसी ने यह मैच 104 रनों से जीत लिया।
शहर के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते नरपतगंज ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। आलोक बिराजी ने 72 रन, अभिषेक मिश्रा ने 52 रन बनाए। कुंदन सिंह ने 3, अमन कुमार साह ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में सैनिक वारियर के बल्लेबाजों ने नरपतगंज की सधी हुई गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 28 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। अमन कुमार शाह ने 25 रन और मनीस शेखर ने 14 रन बनाए। नरपतगंज की ओर से सधी हुई गेंदबाजी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने 4 और दिव्य प्रकाश ने 3 विकेट लिए।
मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा उज्जवल कुमार थे तथा स्कोरर अरमान थे। इस अवसर पर चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, तनवीर आलम, वकार अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, चंगेज अंसारी आदि मौजूद थे। कल का मैच फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी और पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।