दिल्ली में हो रहे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला है। श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया है।
मामला यह है कि एंजलो मैथ्यूज गलत हेलमेट लेकर मैदान पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सही हेलमेट मंगाया। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस दौरान उनके आउट के लिए अपील की। एंजलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
मैथ्यूज समरविक्रमा के कैच आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 38वां मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। श्रीलंका के दो विकेट जल्दी गिरे, लेकिन इसके बाद टीम ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जबकि श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए है। बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। दूसरी तरफ श्रीलंका की उम्मीद जिंदा है, लेकिन उसे काफी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद है।
श्रीलंका अगर आज का मैच हार जाती है तो वह भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों ही टीमों ने इसको लेकर अपने-अपने अभ्यास सत्र भी कैंसल लिए थे।